कर्मनाशा की बाढ़ से घिरे वनवासियों को विधायक कैलाश आचार्य के हाथों मिली राहत
भारी बारिश से कर्मनाशा नदी में आयी थी बाढ़
पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करके की मदद
वनवासियों को जागरूक करते हुए दी सलाह
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम पंचायत बाघी के नैया घाट वनवासी बस्ती के लोग उस समय संकट में आ गए, जब भारी बारिश से कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद रविवार को तहसील नौगढ़ में चकिया विधायक कैलाश आचार्य और उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की, जिसमें आटा, चावल, दाल, मसाले, आलू, तेल और बिस्कुट जैसी आवश्यक चीजें शामिल थीं।
वनवासी बोले- मदद ने बाढ़ की मुसीबत कम कर दी
मौके पर राहत सामग्री पाकर वनवासी परिवारों ने राहत की सांस ली। साथ ही कहा कि हमारे लिए ये मदद समय पर आई, वरना हम बहुत परेशानी में होते। एक ग्रामीण ने कहा कि विधायक ने न सिर्फ सामग्री बांटी, बल्कि उन्होंने साफ-सफाई और स्वच्छ पानी पीने के महत्व पर भी जोर दिया।
जलजनित बीमारियों से बचने के लिए सलाह
विधायक और उप जिलाधिकारी ने वनवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि पानी उबालकर पिएं और क्लोरीन की गोलियों का इस्तेमाल करें। उन्होंने बुखार या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की स्थिति में तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने की अपील की। ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह भी दी गई।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि, प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, लेखपाल मनीष सिंह समेत अन्य भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे।