नौगढ़ में पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की स्थापना के लिए सदन में आवाज उठाएंगे MLC लाल बिहारी यादव

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 11 अगस्त से प्राथमिक विद्यालय पड़रिया पर  धरना-प्रदर्शन चल रहा है लेकिन बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्या को सुलझाने की जगह मनमानी की।
 

नौगढ़ में MLC लाल बिहारी यादव का हुआ भव्य स्वागत

अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारों से गूंजा माहौल

पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की स्थापना के लिए लगाएंगे जोर

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में समाजवादी पार्टी के  विधान परिषद सदस्य (शिक्षक संघ) लाल बिहारी यादव नौगढ़ पहुंचे। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। मझगावां तिराहे और चट्टी पर जमकर नारेबाजी हुई। इसके बाद “जय मां अमर भवानी एसएस यदुवंशी ऑटो पार्ट्स एंड सर्विस सेंटर” पर भी उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “अखिलेश यादव जिंदाबाद” और “एमएलसी लाल बिहारी यादव जिंदाबाद” के गगनभेदी नारे लगाए। माहौल पूरी तरह समाजवादी रंग में रंग गया।

शिक्षक नेता के पहुंचने पर सेमरा कुसही के प्रधान गुरु प्रसाद यादव, सपा के युवा नेता एवं समाजसेवी जयप्रकाश सिंह उर्फ़ शेरू यादव, अनिल यदुवंशी  समेत कई लोगों ने माल्यार्पण कर एमएलसी का स्वागत किया। लाल बिहारी यादव ने कहा कि जनता का यह स्नेह उनके लिए जिम्मेदारी और संघर्ष की प्रेरणा है।

विद्यालय पड़रिया के बहाली पर बोले एमएलसी ....

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह यदवंशी ने मांग उठाई कि प्राथमिक विद्यालय पड़रिया को तुरंत बहाल किया जाए। एमएलसी को बताया कि विद्यालय को गलत तरीके से कंपोजिट विद्यालय धनकुवारी कला में विलय कर दिया गया है। इस मुद्दे पर एमएलसी ने कहा, “विद्यालय बच्चों का भविष्य गढ़ने का स्थान है। अगर इसे जबरन बंद या विलय किया गया है तो यह अन्याय है। मैं इस मामले को अधिकारियों और सदन दोनों जगह मजबूती से उठाऊंगा और विद्यालय बहाली तक चैन से नहीं बैठूंगा।”

प्रशासन पर बरसे ग्रामीण, एमएलसी ने किया समर्थन

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 11 अगस्त से प्राथमिक विद्यालय पड़रिया पर  धरना-प्रदर्शन चल रहा है लेकिन बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्या को सुलझाने की जगह मनमानी की। बताया कि बीएसए ने जिलाधिकारी के आदेश तक की अनदेखी की और खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि कनौजिया ने दबाव बनाकर अभिभावकों से सादे कागज़ पर हस्ताक्षर कराए तथा उच्चाधिकारियों को गलत रिपोर्ट भेज दी। इस पर एमएलसी ने कहा, “यदि अधिकारियों ने जनता की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता के अधिकारों से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।”

नौगढ़ में पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की स्थापना के लिए सदन में उठाएंगे आवाज 

नौगढ़ क्षेत्र में बीएससी और पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज खोलने की मांग पर , उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को 40 से 70 किलोमीटर दूर चकिया या सोनभद्र जाना पड़ता है, जिससे पढ़ाई छूटने का खतरा बढ़ जाता है। इस पर एमएलसी ने आश्वासन दिया, “नौगढ़ का हर बच्चा नज़दीक में ही पढ़ाई कर सके, यह मेरा संकल्प है। कॉलेज की स्थापना यहां का हक है और इसे दिलाने के लिए मैं हर स्तर पर आवाज़ उठाऊंगा।”

“ग्रामीणों की लड़ाई मेरी लड़ाई” : एमएलसी

एमएलसी लाल बिहारी यादव ने अपने संबोधन में साफ कहा, “मैं जनता के बीच से आया हूं। चाहे विद्यालय बहाली की मांग हो, प्रशासन की लापरवाही का मामला हो या कॉलेज की स्थापना का सवाल – मैं हर मुद्दे को मजबूती से उठाऊंगा। ग्रामीणों की लड़ाई मेरी लड़ाई है और इस संघर्ष में मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं।”