नौगढ़ में जारी है बंदरों का उत्पात, घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज वाला करंट, जल गए कई सामान    

इस दौरान घरों में लगे बिजली के तारों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से पंखे व कूलर जल गए। बाद में बिजली कटने पर बस्ती के लोग घरों से बाहर निकले और जमकर हंगामा काटा।
 

बंदरों की इस हरकत से लोगों को हुआ भारी नुकसान

 जल गए कई लोगों के ढेर सारे सामान  

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ नौगढ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के  बसौली गांव में  बंदर के उत्पात से  11 हजार वोल्टेज लाइन का तार  एलटी लाइन में सट गया, जिसके बाद तेज धमाका होने पर हड़कंप मच गया। इस दौरान घरों में लगे बिजली के तारों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से पंखे व कूलर जल गए। बाद में बिजली कटने पर बस्ती के लोग घरों से बाहर निकले और जमकर हंगामा काटा।


आपको बता दें कि विद्युत पावर सब स्टेशन चकरघट्टा से संबद्ध बसौली गांव में बिरेन्दर यादव के घर के पास लगे 63 केवी का ट्रांसफार्मर के निकट से गुजर रही 11 हजार वोल्ट लाइन के तार पर बंदर के कूदने से पेड़ की डाली गिर गई, एलटी लाइन से टच होते ही स्पार्किंग होने लगा और घरों में हाई वोल्टेज करेंट दौड़ने लगा। इससे कई घरों में पंखा, कूलर, बल्ब, इनवर्टर समेत घरों की वायरिंग व बिजली के उपकरण जल गए।

 बसौली गांव के प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव की सूचना पर बिजली विभाग ने आपूर्ति ठप कराई। बस्ती में अचानक बंदर के उछल कूद करने से 11 हजार वोल्ट लाइन का तार एलटी लाइन में  टच होते ही विद्युत उपकरणों से आवाज व धुआं निकलने लगा। यह देख उपकरणों के स्विच ऑफ करने वाले लोगों को करेंट का झटका भी लगा और वे जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए।

 हाई वोल्टेज करेंट से गांव के शेरू यादव, कंचन सिंह, रमेश ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह, अवधेश यादव, लालचंद कोल, सुदामा कोल, आदित्य नारायण, लक्ष्मण सिंह, दशरथ यादव, अरुण कोल, रामबचन कोल, मनोज सिंह, रामअवतार सिंह समेत कई  घरों की वायरिंग, पंखे, कूलर, इनवर्टर समेत अन्य बिजली के उपकरण जल गए। लाइट बंद करने के दौरान कुछ लोगों को करेंट का हल्का झटका लगा।