नौगढ़ से जिला पंचायत का चुनाव लड़ने जा रहे आफताब पर आफत, फर्जीवाड़ा करने का है आरोप

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिला पंचायत सदस्य सेक्टर 2 से चुनाव लड़ने जा रहे अपना दल के कार्यकर्ता आफताब पर आफत आने वाली है। अपने को सोनभद्र के सांसद का निजी सचिव बताने वाले कार्यकर्ता के द्वारा फेसबुक पर वायरल पोस्टर और बैनर पर निजी सचिव लिखवाने से सांसद काफी गुस्से में है।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिला पंचायत सदस्य सेक्टर 2 से चुनाव लड़ने जा रहे अपना दल के कार्यकर्ता आफताब पर आफत आने वाली है। अपने को सोनभद्र के सांसद का निजी सचिव बताने वाले कार्यकर्ता के द्वारा फेसबुक पर वायरल पोस्टर और बैनर पर निजी सचिव लिखवाने से सांसद काफी गुस्से में है।

चंदौली समाचार को सोनभद्र के सांसद पकौड़ी कोल ने बताया कि मेरा कोई भी निजी सचिव नहीं है। आफताब नाम का व्यक्ति अपना दल का कार्यकर्ता है, अगर पोस्टर बैनर पर निजी सचिव लिखा गया है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।

सांसद ने कहा है कि अपना दल का बिना टिकट पाए राष्ट्रीय अध्यक्ष का बैनर पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध पार्टी दंडात्मक कार्यवाही करेगी। सांसद का निजी सचिव लिखा हुआ पोस्टर बैनर काफी चर्चा में है।

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव की जब से घोषणा हुई है तब से कई दावेदार अपने आप को किसी पार्टी से जोड़कर प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वह पार्टी के वोटों में सेंध लगा सकें। लेकिन इस तरह की हरकत उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है क्योंकि अगर पार्टी ने संज्ञान लिया और उनके खिलाफ कार्यवाही हुई तो उनका चुनाव लड़ना खटाई में पड़ सकता है।