जनकपुर गांव की मुन्नी के साथ धोखाधड़ी, SBI तिवारीपुर के नामित संचालक पर आरोप
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने एक महिला खाताधारक के खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए। उसने इसकी शिकायत पुलिस से किया है।
आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव की मुन्नी ने आरोप लगाया है कि ग्राहक सेवा केंद्र तिवारीपुर के संचालक निजाम के द्वारा खाते में जमा 30 हजार की धनराशि को तीन किश्तों में निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है। जब राजेश अपनी पत्नी के खाते से पैसे निकालने गया तो उसमें सिर्फ 1077 रुपये थे।
पीड़ित खाताधारक का आरोप है कि मेरी पत्नी मुन्नी के खाते से रुपए ट्रांसफर कर लेने के बाद निजाम ने बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाया है तथा उसे रजिस्टर पर दस्तखत कराने के बाद घर वापस भेज दिया और कहा कि तुम्हारे रुपए का ट्रांजैक्शन फेल हो गया है।
गरीब महिला के पुत्र अजय ने बताया कि जब मैं अपनी मां के साथ रुपए निकलने की बात करने ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचा तो संचालक निजाम मानने को तैयार नहीं था। पूछने पर बताया कि हमने तो पैसे निकालने के लिए अंगूठा लगाया था ट्रांजैक्शन फेल हो गया तो हम क्या कर सकते हैं। इनके अकाउंट में रुपए बाद में वापस आ जाएंगे।
थक हार कर पीड़ित खाताधारक नवनिर्वाचित प्रधान रवि पांडे को साथ लेकर 30 अप्रैल को चौकी इंचार्ज मझगावा़ं भैरव नाथ यादव और थानाध्यक्ष राजेश सरोज को संचालक के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। पीड़ित महिला के पति राजेश ने बताया कि हमने संचालक निजाम के विरुद्ध धोखाधड़ी करके ₹30000 निकालने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी है। सीएम पोर्टल माध्यम से जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र दिया है।