लगभग 2 महीने बीतने की ओर, अभी तक नहीं खुला सूटकेस वाली लाश का राज
 

चंदौली जिले में 15 सितंबर को एक सूटकेस में अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था, जिसे चकरघट्टा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
 

चकरघट्टा में मिली थी सूटकेस में लाश

महिला की लाश को लेकर लगाए जा रहे तरह तरह के कयास

  परेशान है 3 जिलों की पुलिस 

चंदौली जिले में 15 सितंबर को एक सूटकेस में अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था, जिसे चकरघट्टा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मौके पर चंदौली व सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थें और ग्रामीणों से अज्ञात महिला के बारे में पुछ्ताछ की गई पर कोई कुछ नहीं बता पाया। एक माह बीत जाने के बाद भी तीन जिलों की पुलिस लड़की के बारे में कोई भी जानकारी हासिल नहीं कर पाई हैं ।

आपको बता दें कि धनकुंवारी-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे मजगाई रेंज के महादेवा बीट में गेदुरहवा जंगल में बीते 15 सितंबर की सुबह ट्राली बैग में अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था, जिसे चकरघट्टा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मौके पर चंदौली व सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे और ग्रामीणों से पता भी कराया, लेकिन अज्ञात महिला के बारे में कोई कुछ नहीं बता पाया। एक माह बीत जाने के बाद भी तीन जिलों की पुलिस कोई भी सुराग नहीं लगा सकी।

जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की कोई ठोस वजह पता नहीं चल सका है । अब पुलिस आर्केस्ट्रा संचालकों से भी जानकारी हासिल कर रही है।  हालांकि, पुलिस रोजाना सोनभद्र, चंदौली व बिहार के सीमा, दुकानदारों व ग्रामीणों से मिलकर पता कर रही है, लेकिन उक्त महिला के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी।


बताया जा रहा है कि सोनभद्र, चंदौली, मीरजापुर, वाराणसी व बिहार के थानों में दर्ज गुमशुदा महिलाओं के बारे में जानकारियां इकट्ठा की गई हैं और महिला के हुलिया से मिलान कराया जा रहा है। जगह-जगह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आटो स्टैंड व चट्टी-चौराहा पर महिला की हुलिया के बारे में पोस्टर चिपकाए गए हैं। सोनभद्र व चंदौली पुलिस ने शक के आधार पर आर्केस्ट्रा संचालकों से भी पूछताछ किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। 


इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिनाथ भारती ने कहा कि शक के आधार पर आर्केस्ट्रा संचालकों से भी जानकारी ली जा रही है, क्योंकि आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली डांसर दूसरे प्रांतों से भी होती है। आर्केस्ट्रा संचालकों और डांसरों से पता किया जा रहा है कि कहीं उनके ग्रुप की कोई लड़की तो गायब नहीं है।


वहीं इस संबंध में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है। सोनभद्र, मीरजापुर व बिहार के सभी थानों में अज्ञात महिला के शव के बारे में शिनाख्त करने के लिए फोटो व अन्य जानकारी भेजी गई है। अभी तक में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम में भी हत्या का सही कारण चिकित्सक नहीं बता पाए तो शव के बेसरा के रासायनिक परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला रामनगर के लिए भेजा गया है। महिला को किसने ठिकाने लगाया है। इसके बारे में चंदौली, सोनभद्र व बिहार की संयुक्त पुलिस टीम पड़ताल कर रही है।