नौगढ़ पुलिस ने नाकाम की शराब तस्करी की बड़ी साजिश, 3 बाइक पर लदी 243 लीटर शराब बरामद

 

नौगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छानपाथर मोड़ के पास घेराबंदी कर 243 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। तीन मोटरसाइकिलों पर बोरियों में भरकर बिहार ले जाई जा रही इस खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।

 
 

243 लीटर अवैध शराब बरामद

तीन मोटरसाइकिलें पुलिस ने की जब्त

दो शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार

बिहार ले जाई जा रही थी खेप

नौगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता

चंदौली जनपद में अवैध शराब की तस्करी और मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में नौगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए दिए गए कड़े निर्देशों के क्रम में नौगढ़ थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब तस्कर मोटरसाइकिल के जरिए दुर्गम रास्तों का फायदा उठाकर उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर शराब की खेप ले जाने की फिराक में थे। पुलिस की इस सक्रियता ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के एक सक्रिय नेटवर्क को चोट पहुंचाई है।

मुखबिर की सूचना पर ग्राम नोनवट में घेराबंदी
अपर पुलिस अधीक्षक (आपराधिक) दिगंबर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नामेन्द्र कुमार रावत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने एक कुशल टीम का गठन किया था। पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सटीक सूचना मिली कि कुछ तस्कर छानपाथर के रास्ते मोटरसाइकिल से अवैध शराब लेकर बिहार जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ग्राम नोनवट स्थित छानपाथर मोड़ के पास सघन चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही समय बाद तीन मोटरसाइकिलें आती दिखाई दीं, जिन्हें रोकने पर तस्करों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को मौके पर ही दबोच लिया।

27 पेटी शराब और तीन मोटरसाइकिलें बरामद
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अजीत राजभर (निवासी कैमूर, बिहार) और विशाल राजभर (निवासी सकलडीहा, चंदौली) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनकी तीन मोटरसाइकिलों पर लदी 6 बोरियों से कुल 27 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कुल मात्रा 243 लीटर (1215 पाउच) आंकी गई है। पुलिस ने शराब के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त तीनों मोटरसाइकिलें और दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। हालांकि, इस दौरान दो अन्य तस्कर अंधेरे और भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

विधिक कार्यवाही और पुलिस टीम का उत्साहवर्धन
नौगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 103/2025 के तहत आबकारी अधिनियम की धारा 60 और 63 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी के मुख्य सरगना और बिहार में उनके संपर्कों का पता लगाया जा सके। इस सफल अभियान को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव के साथ उपनिरीक्षक अभय सिंह, लालबहादुर यादव, शिवानन्द और अन्य हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल शामिल रहे। पुलिस की इस कार्यवाही की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।