थाना दिवस पर नौगढ़ में SDM और चकरघट्टा थाने में पहुंचे तहसीलदार
 

 

चंदौली जिले के थाना नौगढ़ में उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता तथा थाना परिसर चकरघट्टा में तहसीलदार लालता प्रसाद की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। गांवों से आए फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी-अपनी समस्याओं का दुखड़ा रोया।


थाना नौगढ़ में माह अगस्त के दूसरे शनिवार के दिन आयोजित तहसील दिवस में एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के समक्ष 2 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया, जिसका मौके पर ही निस्तारण किया गया। 


थाना परिसर चकरघट्टा में भी तहसीलदार लालता प्रसाद की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। यहां राजस्व, वन विभाग तथा थाने से जुड़े तीन प्राथना पत्र पड़े। तहसीलदार ने एक प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया जबकि दो प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया।


इस मौके पर प्रभारी नौगढ़ अलख नारायण सिंह, थानाध्यक्ष चकरघटृटा  दीनदयाल पांडे के अलावा राजस्व कर्मी मौजूद थे। जिसे निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। 


इसी क्रम में मेंहनगर थाने पर एसडीएम आशा राम यादव और अतरौलिया थाने पर एसडीएम बूढ़नपुर प्रकाशचंद ने लोगों की समस्याएं सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश दिया। एसडीएम बूढनपुर प्रकाश चंद्र की अध्यक्षता में अतरौलिया थाने पर आयोजित थाना दिवस में सबसे ज्यादा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था। इसलिए एसडीएम ने सभी मामलों के निस्तारण के लिए राजस्वकर्मियों को सौंप दिया। 


वहीं एसडीएम मेंहनगर की अध्यक्षता में मेंहनगर थाने पर आयोजित समाधान दिवस के मौके पर कुल 35 लोगों ने शिकायत की। जिसमें से चार मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को सौंप दी गई।