यूरिया खाद ना मिलने पर किसान हुये आक्रोशित, तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर किया प्रदर्शन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में नौगढ़ के किसानों को इस समय यूरिया खाद के लिये काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।इसको लेकर किसान नौगढ़ तहसील पर सचिव के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन किया।
जब कि सूबे के मुखिया का दावा है कि प्रदेश में खाद की कोई किल्लत नही है ।लेकिन काला बाजारी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश भी दिया है। उधर किसानों की माने तो जनपद में लगभग 80 सहकारी समितियां व दर्जनों प्राइवेट लाइसेंसी दुकाने संचालित है मगर अधिकांश सहकारी समितियो पर खाद की किल्लत बनी हुई है । जहाँ कहीं यूरिया की खेप आ भी रही है तो विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से 266.50 रुपये बोरी की यूरिया 270 से 275 में बिक्री ओवर रेटिंग व कालाबाजारी हो जाती है ।ऐसे में किसान प्राइवेट दुकानों से महंगी दर पर खाद लेने को मजबूर है।
नौगढ़ मे किसानो का कहना है कि ओवररेटिंग सचिव मार्केट मे खाद को अधिक मुल्य पर बेचने के लिए किसानों को यूरिया खाद नही दे रहे है।
यूरिया कि खाद की खेप पहुंचते ही कोआपरेटिव सचिव लोगों से सेटिंग कर लिए थे।
- मुख्य रूप से खास बात यह रही की देश में चल रही कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसकी भी धज्जियां उड़ाई गई
- खास बात यह है कि खाद की ओवररेटिंग भी की गई
यहाँ पर किसी भी प्रकार का कोई सोशल डिस्टेंस या मास्क लगाए नहीं दिखा।
किसानो का कहना है कि हम लोग सुबह से लाईन मे लगे थे लेकिन कुछ लोगों को खाद देकर सचिव द्वारा बोला गया कि खाद खत्म हो गई है लेकिन कुछ किसानो ने सचिव के बातों को न मानते हुए समीति के दुसरे रुम मे खिड़कि के यहाँ से देखा तो उसमे युरिया खाद कि बोरी छल्ली लगी हुई दिखाई पढा़।
जब झुमरिया के किसान बाबूलाल भारती के द्वारा पुछा गया कि दुसरे रुम मे युरिया कि छल्ली लगी हुई बोरी दिखाई दे रही है लेकिन कह रहे हैं कि युरिया खाद नही है।
ये बात जब उपस्थित किसानों को मालुम चला तब सभी किसान सोर मचाते हुए उग्र हो गये और नौगढ़ तहसिल पर किसानों का जमावडा़ ईकठ्ठा हो गया।
उच्चाधिकारी को जब अनुपस्थित थे तो मोबाईल के माध्यम से सुचना दि गई तो सचिव को आदेश दिए कि जितना खाद रखें हैं उसे किसानों को वितरण कर दिजिए।तब सचिव द्वारा 20 किसानो को 01-01बोरी खाद दिए।
उपस्थित लोग सलामत,प्रदीप बाबूलाल,अवधेश,नीरज,श्यामलाल,रामदुलारे,अखिलेश, सुबाष,बाढु ,रामधवन ,शिवाजी, भोला शंकर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।