नौगढ़ में वन विभाग का बुलडोजर एक्शन जारी : 40 बीघा वन भूमि से हटाया जा रहा है अवैध कब्जा 

 

चंदौली के नौगढ़ में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 बीघा आरक्षित वन भूमि को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया है। विभाग ने जेसीबी चलाकर अवैध रूप से उगाई गई गेहूं और सरसों की फसल को नष्ट कर घेराबंदी शुरू कर दी है।

 
 

नौगढ़ रेंज में 40 बीघा वन भूमि कब्जा मुक्त

जेसीबी से रौंदी गई गेहूं और सरसों की अवैध फसल

देवरी कला दक्षिणी बीट में वन विभाग का सख्त एक्शन

जमीन वापस मिलते ही सुरक्षा खाई का निर्माण शुरू

अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा दर्ज कर की गई सख्त कार्रवाई

चंदौली  जनपद के नौगढ़ वन क्षेत्र में आरक्षित वन भूमि को बचाने के लिए विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी और सख्त कार्रवाई की जा रही है। नौगढ़ रेंज के अंतर्गत देवरी कला के पास दक्षिणी बीट में अवैध रूप से कब्जा की गई 40 बीघा आरक्षित वन भूमि को वन विभाग ने पूरी तरह से कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। इस दौरान भू-माफियाओं और अवैध काबिज लोगों द्वारा बोई गई फसलों पर विभाग ने जेसीबी चलवायी जा रही है।

जेसीबी से जमींदोज की जा रही है गेहूं-सरसों की फसल
वन विभाग को सूचना मिली थी कि देवरी कला के दक्षिणी बीट में बड़े पैमाने पर आरक्षित वन भूमि पर कब्जा कर खेती की जा रही है। जांच में मामला सही पाए जाने और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वन विभाग की टीम भारी फोर्स और जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची। माफियाओं ने वहां लगभग 40 बीघा जमीन पर गेहूं और सरसों की फसल उगा रखी थी, जिसे विभाग ने जेसीबी से रौंदकर पूरी तरह नष्ट करना शुरू कर दिया है।

सुरक्षा खाई का निर्माण और प्लांटेशन की तैयारी
अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त करने के लिए विभाग ने सिर्फ फसल नष्ट नहीं की, बल्कि जमीन वापस मिलते ही वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं। जमीन को दोबारा कब्जे से बचाने के लिए विभाग ने तत्काल सुरक्षा खाई (Trench) की खुदाई शुरू करा दी है। इसके साथ ही खाली कराई गई भूमि पर गड्ढे खोदने का काम भी प्रारंभ हो गया है, जहाँ जल्द ही सघन पौधरोपण (Plantation) कर जंगल को पुनर्जीवित किया जाएगा।

दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में संबंधित आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि नौगढ़ रेंज की एक इंच जमीन पर भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद से इलाके के वन भूमि अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग अब सैटेलाइट और गश्त के माध्यम से वन क्षेत्रों की निगरानी और तेज करने जा रहा है।