मुश्किल हो गई दूर, स्कूल जाना हुआ आसान, निशुल्क साइकिल पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे
चाइल्ड फंड इंटरनेशनल संस्था की पहल
नौगढ़ में बांटी गयी 132 छात्रों को दी गयी साइकिल
16 गांवों के छात्र-छात्राओं का किया गया था सेलेक्शन
चंदौली जिले के तहसील में नौगढ़ मानव सेवा केंद्र और चाइल्ड फंड इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की सहायता से विकास खंड नौगढ़ के अभावग्रस्त 16 गांवों के एक सौ बत्तीस छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित किया गया। साथ ही छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान साइकिल पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
आपको बता दें कि मानव सेवा केंद्र संस्थान परिसर में संस्थान के निदेशक जगत नारायण सिंह ने विकास खंड नौगढ़ के अभावग्रस्त सोलह गांव के 132 छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि बेटा एक घर को रोशन करता है जबकि बेटियां दो घरों को रोशन करती है इसलिए समाज में उनकी भागीदारी लड़कों से कम नहीं, बल्कि ज्यादा है।
निदेशक जगत नारायण सिंह ने कहा कि विद्यालय में अध्ययन करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को स्कूल और कोचिंग जाने हेतु साइकिल बहुत मदद करेगा, इससे समय की बचत होगी। शिक्षा को लेकर अभिभावकों में सकारात्मक सोच का सृजन होगा। इस मौके पर सुधा, अमरनाथ, हंसलाल, सुदर्शन, अशोक, अर्चना आदि लोग मौजूद थे।