नौगढ़ के ग्राम प्रधानों ने ली ट्रेनिंग, कैसे होगा गांव का विकास

 

चंदौली जिले में विकास खंड नौगढ़ के सभागार में ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।  कस्बा नौगढ़ की ग्राम प्रधान नीलम ओहरी और एडीओ आईएसबी गुलशन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके शुभारंभ किया।


 एडीओ आईएसबी गुरु शरण श्रीवास्तव ने निर्वाचित प्रधानों को उनके दायित्व का निर्वहन करने एवं उनके अधिकार एवं वर्तमान में चल रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षक त्रिपुरारी पांडे ने ग्राम पंचायत की समितियां, ग्राम विकास योजना, टाइड एवम अनटाइड फंड, ग्राम पंचायतों का सतत विकास, केंद्र एवं राज्य वित्त जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। 


सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद्र ने कहा कि  नवनिर्वाचित प्रधानों के लिए उनके कार्य प्रारंभ में ही इस तरह का प्रशिक्षण संपूर्ण ग्राम के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने तकनीकी विषयों तथा प्रशिक्षण की बारीकियों से प्रधानों को अवगत कराया।
 प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानों को पंचायती राज का बुकलेट, बैग भी प्रदान किया गया। ‌वितरित किए।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडीओ आईएसबी गुरु शरण श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण में भागीदारी करने वाले सभी प्रधानों को पूर्ण मनोयोग से अपनी ग्राम पंचायतों का विकास करने और सभी प्रधानों का पूर्ण रूप से सहयोग का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम्या संस्था की निदेशक बिंदु सिंह, स्वास्थ्य अधिकार मंच की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ग्राम प्रधानों में गुरु प्रसाद यादव, यशवंत सिंह यादव, संतलाल, जगनारायण सिंह, अजय प्रताप, एड. जिलाजीत सिंह यादव, बरहक अली, यीशु मियां के अलावा महिला प्रधानों में नीलम ओहरी शांति देवी सुशीला देवी समेत विभिन्न गांवों के प्रधान  मौजूद थे।