नौगढ़ इंटर कॉलेज के प्रवक्ता का बाथरूम में फिसला पैर,‌ सर में लगी चोट तो जा पहुंचे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर

 बाथरूम जाते समय रात में उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़े, बाथरूम में काफी देर तक  चिखते चिल्लाते रहे। कुछ देर बाद आवाज सुनकर आस पास लोग दौड़े हुए पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया।
 

राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के अध्यापक घायल

प्रवक्ता का बाथरूम में फिसला पैर

चोट गंभीर होने पर पहुंचे ट्रॉमा सेंटर बीएचयू

चंदौली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में कार्यरत प्रवक्ता की बाथरूम में पैर फिसलने से सर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग कमरे में पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में ले जाकर भर्ती कराया।


बताया जा रहा है कि राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप कुमार  बाघी पंचायत में किराए के मकान में रहते हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में इस समय परीक्षा चल रहा है।  बृहस्पतिवार को कालेज से काम निपटाने के बाद सायं काल कमरे में आए और भोजन करने के बाद सोने चले गए।


 बाथरूम जाते समय रात में उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़े, बाथरूम में काफी देर तक  चिखते चिल्लाते रहे। कुछ देर बाद आवाज सुनकर आस पास लोग दौड़े हुए पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया।

 सीएचसी पर चिकित्सकों ने उनका मरहम पट्टी किया। कमर और सर में अत्यधिक गंभीरे चोटें लगने से कुछ ही देर बाद उनकी  हालत बिगड़ने लगी। चिकित्सकों ने समुचित इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।