नौगढ़ में खेल महोत्सव: कबड्डी, रस्साकशी और लंबी कूद में 3 गांवों का दमदार प्रदर्शन 

‌खेल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और हर तरफ उत्साह का माहौल देखने को मिला। विशेष रूप से बसौली की बालिकाओं ने कबड्डी में शानदार प्रदर्शन किया।
 

स्वतंत्रता दिवस पर बसौली पंचायत में खेल महोत्सव का आयोजन

कबड्डी में बसौली की बालिकाओं ने दिखाई लाजवाब टीमवर्क

बालक वर्ग में लालतापुर की टीम ने किया पहला स्थान हासिल

रस्साकशी में हनुमानपुर की ताकत का चला जादू

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंचायत बसौली में आयोजित खेल महोत्सव ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को रोमांचित कर दिया। कबड्डी, रस्साकशी और लंबी कूद जैसे मुकाबले ने खेल मैदान को उत्सव स्थल में बदल दिया। प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने न सिर्फ दम खम दिखाया, बल्कि पूरे गांव को खेलों के महत्व का एहसास कराया। ‌खेल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और हर तरफ उत्साह का माहौल देखने को मिला। विशेष रूप से बसौली की बालिकाओं ने कबड्डी में शानदार प्रदर्शन किया। उनके तेज पांव, सटीक रणनीति और टीम वर्क ने लालतापुर और हनुमानपुर की टीमों को भी कड़ी टक्कर दी। आयोजकों ने विजेता टीम को दीवार घड़ी भेंट करते हुए यह नसीहत दी— “समय के साथ चलो, नहीं तो समय तुम्हें सिखा देगा।” इस संदेश ने मैदान में उत्साह और अनुशासन का भाव पैदा कर दिया।‌

कबड्डी में बालक और बालिका वर्ग का रोमांच 

बालक वर्ग में लालतापुर की टीम सत्यम यादव, सचिन यादव और साथी खिलाड़ीयों ने प्रथम स्थान हासिल किया। बसौली की टीम लव कुश, प्रदीप एवं साथी  उपविजेता रही, जबकि अरविंद की टीम तीसरे स्थान पर रही।
बालिका वर्ग में बसौली की लड़कियों ने शानदार खेल दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया, लालतापुर उपविजेता और हनुमानपुर तीसरे स्थान पर रहा। ओपन वर्ग  में लालतापुर विजेता, बसौली उपविजेता और हनुमानपुर तृतीय स्थान पर रहा।

रस्साकशी में हनुमानपुर का जलवा ..... 

हनुमानपुर की टीम ने रस्साकशी में प्रथम स्थान हासिल किया। उप विजेता लालतापुर और तृतीय स्थान पर बसौली। दर्शकों ने रास्ता काशी मुकाबले में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जमकर जय घोष किया। 

लंबी कूद में श्यामसुंदर और वंदना ने मारी बाजी 

बालक वर्ग में श्यामसुंदर (लालतापुर) ने प्रथम स्थान हासिल किया, सिकंदर (हनुमानपुर) द्वितीय और रविंद्र (बसौली) तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में वंदना ने प्रथम, प्रिया द्वितीय और सरिता तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतिभागियों को शर्ट भेंट की गई, वहीं विजेता टीमों को दीवार घड़ी देकर समय के महत्व की सीख दी गई। आयोजकों ने कहा— “समय के साथ चलो, नहीं तो समय तुम्हें सिखा देगा।” इस संदेश ने मैदान तालियों और उत्साह से गूंज उठा।

उद्घाटन व समापन के अतिथि 

मुख्य अतिथि रामजियावन सिंह यादव (एडवोकेट एवं समाजसेवी) ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का परिचय लिया। समापन पर विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और खेल प्रेमियों का मुंह मीठा कराया गया। शानदार आयोजन में कैलाश यादव उर्फ कपिल, आदित्य नारायण उर्फ गुड्डू यादव और मदन मोहन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष सपा राजनाथ सिंह यादव, चकिया विधानसभा अध्यक्ष सपा प्रभु नारायण यादव, समाजसेवी व प्रधानाचार्य विवेक यदुवंशी और एडवोकेट राम जियावन यादव उपस्थित रहे। निर्णायक विजेंद्र यादव और अशोक यादव, शानदार संचालन अजय कोल ने किया।