नौगढ़ पुलिस व CRPF के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, दिया लोगों को सुरक्षा का सन्देश
 

सीओ आपरेशन शेषमणि पाठक ने कहा है कि भय मुक्त चुनाव संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है। रूट मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा शांति का भरोसा दिलाया जा रहा है।

 

नौगढ़ पुलिस व CRPF के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

दिया लोगों को सुरक्षा का सन्देश
 

 
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा का संदेश दिया। 


आपको बता दें कि सुरक्षा बल जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च तहसील नौगढ़ से चलकर, विकास खंड , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए पूरे  कस्बे का भ्रमण किया गया। अधिकारियों ने व्यापारियों और आम जनता को सुरक्षा व शांति का भरोसा दिया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के अधिकारियों ने पोलिग बूथ का भी निरीक्षण किया। 


सीओ नक्सल शेषमणि पाठक ने कहा कि नक्सल इलाके में भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है। थाना नौगढ़ और चकरघट्टा क्षेत्र में  पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवान रूट मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा शांति व दायित्व का भरोसा दिला रहे हैं। चुनाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों की निगरानी की जा रही है। असला हे जमा कराए जा रहे हैं। अपराधिक मामले से जुड़े लोगों को प्रतिबंधित करके भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने का प्रयास किया जा रहा है। 


इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी राजेश सरोज ने कहा कि कोई मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी हो तो इसकी सूचना तत्काल निर्धारित सरकारी संपर्क नंबरों पर या पुलिस को दें। 


इस दौतान फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलख नारायण सिंह, हरियाबांध चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज चंद्रप्रभा मधुसूदन राय के अलावा पुलिस व पीएसी के साथ सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।