नौगढ़ में नशीली गोलियों के साथ पकड़ा गया शैलेंद्र, पुलिस ने भेजा जेल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में चकरघट्टा थाने की पुलिस ने मंगलवार को दोपहर में चेकिंग के दौरान एक युवक को प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ पकड़ा है। आरोपी को पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट का मामला दर्ज करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि मझगावां चौकी इंचार्ज भैरव नाथ यादव अपने हमराहीयो के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे । इसी दौरान सूचना मिली कि जयमोहनी गांव में एक व्यक्ति नशे की प्रतिबंधित गोलियों के साथ पहुंचने वाला है। सूचना के बाद मुखबिर के बताए स्थान पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
जयमोहनी गांव के शैलेंद्र नामक युवक को दबोच कर उसकी तलाशी ली तो आरोपी युवक के पास से पुलिस ने 200 प्रतिबंधित अल्प्राजोलम 0.50 mg नशे की गोलियां बरामद हुई ।
आरोपी की शिनाख्त शैलेंद्र उर्फ गौतम पुत्र नागेश्वर निवासी मोहल्ला इमलिया डीह थाना चकरघट्टा के रुप में हुई। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पिछले काफी समय से क्षेत्र में नशे की गोलियों की तस्करी कर रहा था।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 27/21 धारा 8/21 एनटीपीसी एक्ट का मामला विरुद्ध करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।