10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ विजयी गिरफ्तार, नौगढ़ पुलिस ने भेजा जेल

नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 1 नफर अभियुक्त को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 
1 नफर अभियुक्त10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 1 नफर अभियुक्त को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में प्रभारी निरीक्षक थाना नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में क्षेत्र भ्रमण के दौरान उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव मय टीम द्वारा ग्राम झुमरिया मोड के पास से एक नफर अभियुक्त विजयी पुत्र प्रेम निवासी ग्राम मरवटिया थाना नौगढ़ जनपद चंदौली को मय 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तरारी व बरामदगी आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/23 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अप निरीक्षक अनंत कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेश प्रताप सिंह सम्मिलित रहे।