नौगढ़ थाने में 5 गाड़ियों की नीलामी, मिला 15 लाख रुपए का राजस्व
 

कई वर्षों से खडी  लावारिस व सीजशुदा कुल 5 चार पहिया वाहनों की नीलामी की गयी। इस दौरान उपजिलाधिकारी नौगढ़ द्वारा गठित टीम के सदस्यगण क्षेत्राधिकारी नौगढ़, तहसीलदार नौगढ़, परिवहन अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक थाना नौगढ़ की मौजूदगी में आज दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को थाना परिसर में सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया  खुली बोली के आधार पर की गयी है। 
 

चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस के द्वारा थाना परिसर में रखी गई लावारिस और सीज गाड़ियों की ऑपरेशन क्लीन के तहत नीलामी कराई गई। इस दौरान थाना परिसर में रखे गए पांच वाहनों की आला अधिकारियों की निगरानी में नीलामी हुई।

नौगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार  थाना परिसर में विगत कई वर्षों से खडी  लावारिस व सीजशुदा कुल 5 चार पहिया वाहनों की नीलामी की गयी। इस दौरान उपजिलाधिकारी नौगढ़ द्वारा गठित टीम के सदस्यगण क्षेत्राधिकारी नौगढ़, तहसीलदार नौगढ़,   परिवहन अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक थाना नौगढ़ की मौजूदगी में आज दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को थाना परिसर में सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया  खुली बोली के आधार पर की गयी है। 

बताया जा रहा है कि इस दौरान परिवहन शाखा द्वारा तय की गयी कीमत के अनुसार  अधिकतम बोली लगाकर सभी गाड़ियों की 15,00,000 /- रुपये में सम्पन्न हुयी। आपरेशन क्लीन को सफल बनाने के लिए सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, तहसीलदार राहुल सिंह के साथ परिवहन अधिकारी अशोक कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।