चोरी और जहरखुरानी करने वाले 4 शातिरों के खिलाफ गैंगस्टर,  एक महिला भी है शामिल ​​​​​​​

चंदौली जिले की थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा चोरी व जहरखुरानी करने वालें 03 अभियुक्तों व 01 अभियुक्ता सहित 04 के विरूद्ध गैगेस्टर की कार्यवाही की गई है।
 

   नौगढ़ पुलिस ने की गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

दूसरे जिले से आकर करते हैं चोरी

जानिए इनका क्रिमिनल रिकॉर्ड

 

चंदौली जिले की थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा चोरी व जहरखुरानी करने वालें 03 अभियुक्तों व 01 अभियुक्ता सहित 04 के विरूद्ध गैगेस्टर की कार्यवाही की गई है। इन अपराधियों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है, जो अपने आर्थिक व दुनियाबी लाभ हेतु करता है धोखाधड़ी करने व अवैध हथियार रखने जैसे अपराध कारित करते है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध व तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) अनिल कुमार यादव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नौगढ कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना नौगढ़ जनपद द्वारा चोरी व जहरखुरानी करने वाले अपराधियों गैंग लीडर सुनील कुमार पुत्र निगम चन्द्र निवासी भौनी का पुरवा थाना अजीतमल जनपद - औरेया  व  सदस्यगण सतेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र जगदीश नारायण नि0 ग्राम अम्बेडकरनगर अटसू थाना- अजीतमल जनपद- औरैया   अभियुक्तागण कमलेश कुमारी पत्नी सुनील कुमार नि0 ग्राम भौनी क पुरवा थाना अजीतमल जनपद- औरेया माया देवी पत्नी श्रवण कुमार नि0 ग्राम कस्बा उरई थाना उरई कोतवाली जनपद- जालौन के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 103/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। 

इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कांस्टेबल संदीप यादव सम्मलित रहे।