दो अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधियों पर नौगढ़ पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्यवाही 

चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है ।

 

चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है ।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली द्वारा अपराधियों एवं गोवंश तस्करो के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में थाना नौगढ क्षेत्र से शराब तस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर रखाराम S/O सालगा राम भीचर नि0ग्राम  कंकराला  थाना बाखासर जनपद बाड़मेर राजस्थान व गैंग के सदस्य दिनेश कुमार पुत्र पाबूराम जागू नि0 ग्राम लकडासर थाना बाखा सर जनपद बाड़मेर राजस्थान के विरुद्ध दिनाँक 28.1.2024 को मु0अ0स0 09/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।


अभियुक्तगण का विवरण- 


गैंग लीडर- 


रखाराम S/O सालगा राम भीचर नि0ग्राम  कंकराला  थाना बाखासर जनपद बाड़मेर राजस्थान उम्र 20 वर्ष 
      

सदस्य- 


दिनेश कुमार पुत्र पाबूराम जागू नि0 ग्राम लकडासर थाना बाखा सर जनपद बाड़मेर राजस्थान उम्र 19 वर्ष 


अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास का विवरण – 


1.    मु0अ0स0 115/2023 धारा 60/63 Ex. Act व 419,420,467,468,471 IPC थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली 
2.    मु0अ0स0 09/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली


इस दौरान कार्यवाही  करने वाली पुलिस टीम में विमलेश कुमार मौर्य, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार यादव, कांस्टेबल मेजर सिंह सम्मलित रहे ।