पुलिस अधीक्षक चन्दौली का समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को स्पष्ट निर्देश
चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस टीम द्वारा गोवंशों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध शिकंजा कसने के तहत एक बार फिर से गैगेंस्टर की कार्यवाही की गयी है। दोनों पैदल पशु तस्करी के अपराध में लिप्त रहे हैं।
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये आदेशों व निर्देशों के क्रम में थाना प्रभारी नौगढ़ जितेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में थाना नौगढ क्षेत्र में पैदल जंगल के रास्ते गोवंश की तस्करी करने वाले अभियुक्तौं के गैंग लीडर और उसके साथी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
1.बनाही पुत्र परदेसी नि0 ग्राम कलानी बनौरा थाना शाहबगंज जनपद चन्दौली
2. राम प्रकाश उर्फ प्रकाश यादव पुत्र स्व0 राम सुरत यादव नि0 ग्राम मुबारकपुर थाना चकिया
इनके विरुद्ध दिनांक 20 जुलाई 2024 को मुकदमा अपराध संख्या 75/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
1. मुकदमा अपराध संख्या- 75/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986
2. मुकदमा अपराध संख्या- 16/2024 धारा 3/5A/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रू0नि0 अधि0 थाना नौगढ चन्दौली
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, कांस्टेबल शैलेष यादव और संदीप यादव शामिल थे।