नौगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 5 जानवर, आंखों के सामने भाग गए तस्कर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ पुलिस व क्षेत्राधिकारी ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप से 5 गोवंशों को बरामद किया। पशु तस्कर व चालक मौके से फरार हो गया । जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी जगत राम कन्नौजिया ने अपने हमराहियों के साथ एक गाड़ी दौड़ा कर पकड़ा जो गाड़ी बिना नम्बर की थी और उसमें पशु भरे हुए थे।
बताते चले कि मौके का फ़ायदा उठा कर गाड़ी का ड्राईवर व तस्कर गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए। जब पुलिस ने चेक किया तो उसमे पांच पशु लदे थे जो बध के लिए लेकर जा रहे थे। पशुओ को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर गाड़ी मालिक व ड्राईवर के ऊपर मुकदमा की धारा 3/5A/8 गौवध निवारण अधिनियम पशु क्रूरता अधिनियम में अभियुक्त पंजीकृत कर वाहन स्वामी व चालक के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है । मौके से वाहन चालक फरार हो गया जिसकी वजह से वाहन स्वामी व चालक का नाम विवेचना से लाया जायेगा।
इस संबंध में नौगढ़ क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया ने बताया कि हमराही नौगढ़ पुलिस एसआई अशोक कुमार तिवारी, कांस्टेबल सत्यप्रकाश, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल राजेश यादव ने गाड़ी दौड़ा कर कहुववा घाट पर पकड़ लिया।