नौगढ़ थाने में एक सिपाही को भी हुआ कोरोना, सैनिटाइज किया जा रहा है थाना
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ थाने एक सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से थाने में साफ सफाई व सुरक्षा की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। इसके लिए पूरे थाने को सैनिटाइज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 3 दिनों पहले जांच के लिए 40 सैंपल भेजा गया था, तो उसमें से एक सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है। इसी वजह से आज नौगढ़ थाने को सील करके सैनिटाइज करने का काम एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र के द्वारा करवाया गया।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि पिछले दिनों कुछ दुकानदारों के साथ एक सिपाही का भी सैंपल भेजा गया था, उसी में सिपाही की रिपोर्ट बीती रात पॉजिटिव आयी है। इसी कारण थाने को पूरी तरह से सील करके थाने के सभी कमरों के साथ साथ व बाउंड्री वाल को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, एडीओ पंचायत प्रेमचंद, थाना प्रभारी राम उजागीर, सफाई कर्मी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।