नौगढ़ में पुलिस ने दुकानदारों को पढ़ाया सुरक्षा का पाठ, CCTV कैमरे से निगरानी के गिनाए फायदे
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी त्योहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए थाना प्रभारी नौगढ़ तथा चकरघट्टा थानाध्यक्ष ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
इस बैठक के दौरान थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडे ने कहा कि रक्षाबंधन और जन्माष्टमी आपसी सद्भावना और सौहार्द का त्यौहार है। नौगढ़ थाने में व्यापारियों के साथ हुई बैठक में राजकुमार यादव ने कहा कि सर्राफा व्यवसाई दुकानों में सीसी कैमरे लगा ले, यदि क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो व्यापारी पुलिस को तुरंत सूचना दें।
दोनों थानों के प्रभारियों ने व्यापारियों से कहा कि सतर्क रहकर और जागरूकता फैलाकर साइबर अपराध से बचा और बचाया जा सकता है। किसी भी अनजान व्यक्ति से ओटीपी, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल एवं यूजर आईडी, पासवर्ड शेयर ना करें। व्यापारी एटीएम से पैसा निकालते समय ध्यान रखें कि कोई दूसरा व्यक्ति आपका एटीएम कार्ड बदल ना पाए पैसा निकालने से पूर्व उस मशीन में स्क्रीनर वह कैमरा आदि की जांच कर ले अपने मोबाइल को किसी अनजान व्यक्ति को कदापि न दें।
वहीं इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री राज कुमार पाल ने जनसेवा केंद्रों की सुरक्षा चोर, उचक्कों से बचाव हेतु पुलिस गश्त बढ़ाने का अनुरोध किया।
इस बैठक में जिला संगठन मंत्री राज कुमार पाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष गुलाब केसरी के अलावा लाल साहब यादव, हनुमान सेठ, संदीप जायसवाल, विजय मौर्य मुन्नू सेठ, सरफराज, कमलेश, बादल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।