नौगढ़ में 3 माह का प्रशिक्षण पूरा, महिला प्रशिक्षणार्थियों को दिये गये प्रमाण पत्र

6 दिसंबर 2023 से चल रहे इस कार्यक्रम में जाड़े के मौसम में भी लगन से प्रशिक्षण लेकर आधी आबादी को अधिकारियों ने खूब आगे बढ़ने और इस जज्बे को उम्रभर कायम रखने के लिये प्रेरित किया गया।
 

चंदौली पुलिस की पहल पर प्रशिक्षण

ब्यूटी पार्लर किट व सूट का वितरण

बालिका को सिलाई मशीन देकर सम्मानित

चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की महिलाओं को आत्म निर्भर व स्वावलंबित बनाने के लिये चंदौली पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत किये गये अपने प्रयास के तहत प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात महिलाओं और बालिकाओं को प्रमाण पत्र के साथ ही ब्यूटी पार्लर किट व सूट का वितरण किया गया। मिशन शक्ति के तहत यौन उत्पीड़न से पीडित बालिका को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया। जिससे बालिका को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।  

6 दिसंबर 2023 से चल रहे इस कार्यक्रम में जाड़े के मौसम में भी लगन से प्रशिक्षण लेकर आधी आबादी को अधिकारियों ने खूब आगे बढ़ने और इस जज्बे को उम्रभर कायम रखने के लिये प्रेरित किया गया। प्रमाण पत्र पाकर बालिकाओं व महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

उद्देश्य हुआ पूरा-
डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के सकारात्मक सोच का नतीजा सबके सामने है कि आज 15 मार्च 2024 को 100 महिलाओं और बालिकाओं को सकुशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत आज उन्हें प्रमाण पत्र और ब्यूटी पार्लर किट प्रदान किया गया।  मिशन शक्ति के तहत पूर्व में थाना नौगढ परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के मार्गदर्शन में ग्राम्या संस्थान नौगढ के सहयोग से नौगढ व आस पास के क्षेत्र के बालिकाओं के स्वावलंबन के दृष्टिगत ब्यूटीशियन कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण थाना नौगढ़ परिसर में दिया जा रहा था।

यह कार्यक्रम बालिकाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा पर केन्द्रित है, जिसके माध्यम से अशिक्षित कम पढे-लिखे बालिकाओं, महिलाओं को स्वरोजगार व रोजगार उपलब्ध कराना है तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है।
 
बालिकाओं व महिलाओं को सं‍बोधित करते हुए अपर पुलिस आपरेशन अनिल कुमार यादव ने कहा छात्राओं को अच्छी शिक्षा व संस्कार प्राप्त कर भविष्य में अपने पैरों पर खड़े होकर अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन करना चाहिए। निर्धन व वंचित विद्यार्थियों को सुविधा मुहैया करके उन्हें शिक्षित व संस्कारी बनाने के लिए हम प्रयासरत है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा प्राप्त कर श्रेष्ठ पदों पर पंहुचकर देश सेवा करने के लिए अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।

बालिकाओं व महिलाओं को सं‍बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी नौगढ़ का वक्तव्य मिशन शक्ति के तहत महिलाओं तथा बालिकाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है। इससे नारी सशक्तिकरण को जहां बल मिलेगा वहीं महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वरोजगार पाकर अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर मिलेगा। इससे काफी हद तक बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी।

ग्राम्या संस्थान नौगढ़ के सहयोग से नौगढ़ व आस पास के क्षेत्र की बालिकाओं को स्वावलंबन के दृष्टिगत ब्यूटीशियन कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ द्वारा प्रमाण पत्र व ब्यूटीशियन किट के वितरण कार्यक्रम में 30 बालिकाओं को सूट व 70 बालिकाओं को ब्यूटी पार्लर किट का वितरण किया गया।

चन्दौली पुलिस का यह प्रयास बालिकाओं को शिक्षित होने के साथ ही रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त करना नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए बडी उपलब्धि है।