9 करोड़ 42 लाख की लागत से बनने जा रहा है नौगढ़ का तहसील भवन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ में एसडीएम और तहसीलदार का अब जल्द ही अपना भवन होगा। नौगढ़ का तहसील भवन 9 करोड़ 48 लाख की लागत से बनेगा। बुधवार को एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच विधिवत भूमि पूजन किया। तहसील भवन का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के पंजीकृत फर्म शिव गिरी ट्रेडर्स
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ में एसडीएम और तहसीलदार का अब जल्द ही अपना भवन होगा। नौगढ़ का तहसील भवन 9 करोड़ 48 लाख की लागत से बनेगा। बुधवार को एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच विधिवत भूमि पूजन किया। तहसील भवन का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के पंजीकृत फर्म शिव गिरी ट्रेडर्स के द्वारा कराया जाएगा।

वर्ष 2016 से न्यायालय और कार्यालय भेड़ाफार्म के गेस्ट हाउस में चल रहा है। तहसील भवन का भूमि पूजन करते हुए डॉ अतुल गुप्ता ने कहा कि तहसील भवन बनने से सभी कामकाज सुचारु रूप से संचालित होंगे।

सहायक अभियंता सुदामा प्रसाद ने बताया कि तहसील भवन के निर्माण के लिए प्रथम किस्त 1 करोड़ रुपये शासन से अवमुक्त हो चुके हैं। समय से भवन का निर्माण कार्य पूरा हो, इसके लिए प्रयास किए जायेंगे।

इस मौके पर तहसीलदार लालता प्रसाद, चंद्रशेखर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, विनोद कुमार के अलावा ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव भी मौजूद थे।