नौगढ़ में बवाल पर पुलिस का एक्शन: चकरघट्टा में 26 उपद्रवियों पर FIR, गिरफ्तारी के लिए गांव-गांव दबिश

 

चन्दौली के चमेर बांध गांव में हुए बवाल के बाद चकरघट्टा पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

 
 

चमेर बांध गांव बवाल मामले में 26 पर FIR

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित हुईं विशेष टीमें

कानून हाथ में लेने वालों पर पुलिस का कड़ा प्रहार

सीओ नामेन्द्र कुमार ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

दबिश के डर से कई नामजद आरोपी घर छोड़कर फरार

चंदौली जनपद के तहसील नौगढ़ अंतर्गत चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चमेर बांध गांव में पिछले दिनों हुई अराजकता और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटना पर पुलिस ने अब अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इस बवाल में शामिल कुल 26 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 'सर्च ऑपरेशन' शुरू कर दिया है, जिससे मनबढ़ तत्वों में दहशत का माहौल है।

दबिश के लिए दौड़ने लगे सिपाही, कई आरोपी फरार
चमेर बांध गांव में हुए हालिया विवाद और मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 26 नामजद व कुछ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस महकमा पूरी तरह सक्रिय हो गया। चकरघट्टा थाना प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो आरोपियों के संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। पुलिस की इस सक्रियता को देखकर कई नामजद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

अराजकता फैलाने वालों पर बढ़ गई निगरानी
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव और उसके आसपास के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। चमेर बांध गांव में किसी भी प्रकार की दोबारा अप्रिय घटना न हो, इसके लिए खुफिया तंत्र और स्थानीय सिपाहियों को हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि क्षेत्र की शांति भंग करने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी।

सीओ नामेन्द्र कुमार की सख्त चेतावनी
क्षेत्राधिकारी (सीओ) नामेन्द्र कुमार ने इस मामले पर आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि "कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं है। चमेर बांध गांव की घटना में शामिल सभी 26 आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। जो लोग कानून को अपने हाथ में लेंगे, उनके खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की जाएगी जो भविष्य के लिए मिसाल बनेगी।"

दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा
पुलिस की प्राथमिक जांच में कुछ मुख्य साजिशकर्ताओं के नाम सामने आए हैं, जिनकी पहचान सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तकनीकी साक्ष्यों और वीडियो फुटेज के आधार पर भी आरोपियों की पहचान की जा रही है ताकि कोई निर्दोष न फंसे और कोई अपराधी बच न सके। प्रशासन का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। फिलहाल, पुलिस की कार्रवाई जारी है और गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।