मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवं आर.के.नेत्रालय ने गरीबों में बांटे खाद्यान्न
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के नौगढ़ इलाके में मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवं आर.के नेत्रालय महमूरगंज,वाराणसी की ओर से तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरहर अन्तर्गत दानूगढ़ गांव स्थित मुसहर बस्ती,एवं बजरडीहा गाँव बाँध के नीचे मुसहर बस्ती में कुल 182 गरीब परिवारों को खाद्य पदार्थ व मास्क मुहैया कराया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रस्ट के सहयोग से प्रति गरीब परिवार को 5 किलो चावल 1/2 किलो अरहर दाल 2 पीस लाइफब्वाय साबुन 2 पैकेट हल्दी 1पैकट धनिया मसाला दिया गया है । वहीं ग्रामीणों से अपील किया गया कि जन जीवन में साफ सफाई पर पुरजोर ध्यान दिया जाय।
जनपद के पिछड़े हुए वनांचल क्षेत्र में गरीबों में आंख संबन्धी बीमारियों का निःशुल्क निवारण करने में अग्रसर रही मातृभूमि सेवा ट्रस्ट ने इस वैश्विक माहामारी में गरीबों को उपवास नहीं होने देने का बीड़ा उठाया है। जिसके लिए अनवरत गरीबों को राहत सामग्री प्रदान की जा रही है।
राहत सामग्री वितरित करने वालों में सत्यानन्द रस्तोगी,रंजीत कुमार सिंह,राज कुमार चौहान, डा. रंजीत जायसवाल, गुड्डू सुमंत कुमार मौर्य, मार्तण्ड गुप्ता ,वंशनारायन प्रधान,संजय पाल,रामजनम यादव,रामअशीष, विनोद कुमार मौर्य शामिल रहे।