कोई अफसर नहीं सुनता, इसलिए कर रहे हैं प्रदर्शन, 40 साल से बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं चिरवाटाड़ बस्ती के लोग
​​​​​​​

नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी कला के चिरवाटाड़ बस्ती में सड़क व बिजली की सुविधा न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील में धरना-प्रदर्शन व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
 
Protest

देवरी कला की चिरवाटाड़ बस्ती में सड़क और बिजली की सुविधा नहीं

गांव के लोग आज भी ढिबरी युग में रहने को मजबूर

गांव में लगा एकमात्र हैंडपंप भी हो गया है खराब

दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

तहसील में धरना देकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी कला के चिरवाटाड़ बस्ती में सड़क व बिजली की सुविधा न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील में धरना-प्रदर्शन व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। चिरवाटांड़ बस्ती के कल्याण ने बताया कि बस्ती में बिजली व गांव में जाने के लिए सड़क नहीं है, जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल, समाधान दिवस व जनप्रतिनिधियों से किया। फिर भी बिजली व सड़क की सुविधा का लाभ नहीं दिलाया गया।

आपको बता दें कि जिससे नाराज ग्रामीणों ने तहसील में धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि 40 वर्षों से हम लोग इस बस्ती में निवास कर रहे हैं, लेकिन हम लोगों को बिजली, सड़क व पीने के पानी की सुविधा का लाभआज तक नहीं दिलाया गया, जिससे आज भी हम लोग ढिबरी युग में जीवनयापन कर रहे हैं। हम लोगों को जंगली जानवरों से रात में अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए जागना पड़ता है। जनप्रतिनिधि भी सड़क व न ही बिजली की सुविधा उपलब्ध करवा पाए। 

बताते चलें कि बस्ती में एक ही हैंडपंप है, जो की बिगड़ा पड़ा है। कभी-कभी पानी आता है तो गंदा पानी आता है। हम लोग नदी का ही दूषित पानी पीते हैं। मुख्यालय से दूरी अधिक होने के कारण अधिकारी व कर्मचारी शिकायतों को नजर अंदाज कर रहे हैं। शिकायत पत्र मुख्य विकास अधिकारी रालपल्ली जगत साईं को दिया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने वन विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच करने का आदेश दिया। 

इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में उमेश, राजकुमार, रंजीत वनवासी, कन्हैया, शंकर, सुरेंद्र, रामदयाल, संतु, मुन्ना, सीताराम, राजकुमार आदि रहे।