वन भूमि पर अवैध कब्जा किए 54 व्यक्तियों को मिला नोटिस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ वन रेंज के भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर एक में वन भूमि पर अवैध कब्जा किए 54 व्यक्तियों के विरुद्ध वन विभाग ने नोटिस जारी किया है। शनिवार को नोटिस मिलते ही कब्जा किए लोगों में खलबली मच गई। आननफानन लोग कस्बा स्थित कार्यालय पहुंचे।
बताया जा रहा है कि जिस भूमि पर वह आबाद हैं, उसकी वर्षों पूर्व खरीद की गई है। वन दारोगा ने लोगों को भूमि से संबंधित कागजात व नोटिस का जवाब एक सप्ताह के अंदर देने को कहा।
वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली ने कहा जंगल की जमीन को बेचना और खरीदना दोनों कानूनी अपराध है। उक्त कंपार्टमेंट अंतर्गत रोड के दक्षिण तरफ जंगल विभाग का पौधरोपण हुआ है। उत्तर तरफ बस्ती बसी हुई है। कहा एक सप्ताह में स्पष्टीकरण नहीं देने पर बेदखली की कार्रवाई की जाएगी।