मुम्बई से आया एक और व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, हो गए जिले में 17 मरीज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज निकला है, जिससे जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है। जिले में एक नये मरीज की पुष्टि होने के बाद पता चला है कि यह मरीज महाराष्ट्र से नारायणपुर आया था। यह नौगढ़ तहसील क्षेत्र के मझगाईं गांव का निवासी बताया जा रहा है।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद तहसील व जिला प्रशासन इसके संपर्क में आने वालों की पहचान करने में जुट गया है।
कोविड जांच हेतु लिये गये नमूनों का आज 23 मई को प्राप्त परिणाम में एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। यह व्यक्ति मझगाईं – नौगढ़ का रहने वाला है। यह मुम्बई -महाराष्ट्र से नारायणपुर आया है और वहां से फिर वह नौगढ़ घर गया।
तदुपरान्त उसे जिला चिकित्सालय चकिया में लाकर चिकित्सकीय परीक्षण व सैपलिंग किया गया। अब इसके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 17 संक्रमितों का पुष्टि हो गयी है और जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।