नौगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शुरू, किए जाएंगे ये काम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली नौगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा स्थान प्राथमिक विद्यालय मलेवर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आज मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक कुमार यादव राजकीय इंटर कॉलेज के अध्यापक जगदीश प्रसाद एवं राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ के अध्यापकगढ़ डॉ रंजीत सिंह डॉक्टर अनुराग सिंह, डॉक्टर तेजप्रताप ,डॉक्टर सुरेश जायसवाल, महेंद्र केशरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ रमेश कुमार एवं आलोक कुमार यादव जी के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। शुभारंभ के बाद महाविद्यालय के बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथि लोगों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के संरक्षक अधिकारी अनुराग सिंह द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में क्रमवार बताया गया कि 7 दिन में यहां पर कौन-कौन सा कार्यक्रम कैसे करना है। कार्यक्रम अधिकारी अनुराग सिंह द्वारा यह बताया गया कि स्थान मलेवर में स्वास्थ्य चिकित्सा योग प्रशिक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, पंचायत भवन पर पौधारोपण और मलेवर में छूटे हुए लोगों का वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने तथा पैन कार्ड जीरो बैलेंस पर खाता खोलने का काम इन 7 दिनों के अंदर किया जाएगा।