बेमौसम बरसात से किसानों की फसल हुई बर्बाद, राहत के लिए लगा रहे टकटकी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली : नौगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बेमौसम हुई बरसात के चलते किसानों की कठिन परिश्रम की फसल पर पानी फेंकने का नजारा आज भी देखने को मिल रहा है जिससे कई एकड़ धान की फसल बर्बाद होती नजर आ रही हैं। बताते चलें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किसानों की धान की फसल हार्वेस्टर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली : नौगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बेमौसम हुई बरसात के चलते किसानों की कठिन परिश्रम की फसल पर पानी फेंकने का नजारा आज भी देखने को मिल रहा है जिससे कई एकड़ धान की फसल बर्बाद होती नजर आ रही हैं।

बताते चलें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किसानों की धान की फसल हार्वेस्टर की कटाई न किए जाने के कारण किसान धीरे-धीरे काटकर फसल की मड़ाई का कार्य शुरू ही किया था कि बेमौसम अचानक बरसात होने से उसके मेहनत पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। जिस जगह धान की मड़ाई करनी है उस जगह आज भी पानी जमा हुआ है और उसकी फसल पानी में डूबी पड़ी हुई है इस पर जिला प्रशासन का कोई रुक देखने को नहीं मिल रहा है कि जिससे किसानों कुछ मुआवजा ही मिल सके आज भी बहुत चिंतित है और आने वाले दिनों में उसके घर कोई अनाज न पहुंचने के कारण उसके परिवार का पालन पोषण कैसे किया जाएगा।

इसकी भी चिंता किसानों को सताई जा रही है कि बेमौसम के इस मार में भी जिला प्रशासन अभी किसानों का साथ देने से इंकार कर रहा है ऐसे में इस पसेव की कमाई द्वारा उपजाई गई फसल अब लगती है कि पूरी बर्बाद ही हो जाएगी।