3 जिलों के पुलिसधिकारियों ने बनाई साझा रणनीति,  जेल से छूट कर आए नक्सलियों की निगरानी

पुलिस को आपसी तालमेल बनाकर प्रभावी नियंत्रण रखना चाहिए। लोगों के बीच में जाकर पुलिस की साफ-सुथरी छवि को कायम रखें ताकि लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर सकें। 
 

 नौगढ़ थाने में जुटे तीन जिलों के पुलिस अफसर

जेल से छूट कर आए नक्सलियों पर निगरानी बढ़ाने पर चर्चा

जनता के बीच साफ सुथरी छवि कायम करें पुलिस अधिकारी

चंदौली जिले के नौगढ़ में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बृहस्पतिवार को स्थानीय थाना के सभागार में तीन जनपदों के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें चंदौली, सोनभद्र व मिर्जापुर के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने नक्सली मूवमेंट से निबटने व जेल से रिहा हुए नक्सलियों की निगरानी के लिए साझा रणनीति बनाई।

अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) सुखराम भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीमावर्ती थानों के एसओ को बेहतर समन्वय बनाने व सूचनाओं के आदान-प्रदान पर बल दिया गया। बताया गया कि जेल से छुटकरा आए नक्सलियों की समय-समय पर स्थानीय थाने पर उपस्थिति दर्ज कराई जाए। एएसपी नक्सल ने कहा कि पूर्व नक्सलियों को विकास की धारा में जोड़ना बेहद जरूरी है। पुलिस को आपसी तालमेल बनाकर प्रभावी नियंत्रण रखना चाहिए। लोगों के बीच में जाकर पुलिस की साफ-सुथरी छवि को कायम रखें ताकि लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर सकें।  तय हुआ कि कांबिंग बढ़ाकर नक्सल व आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जाए।

 इस मौके पर एसडीएम आलोक कुमार, सोनभद्र के सदर सीओ शालिव मिश्र, सीओ नक्सल कृष्ण मुरारी शर्मा, थाना प्रभारी नौगढ़ अतुल प्रजापति, थानाध्यक्ष  चकरघट्टा हरिनाथ प्रसाद भारती सहित एलआइयू के अधिकारी रहे।