सोशल ऑडिट की रिपोर्ट जिले पर ना पहुंचने पर नाराज हुए अफसर, BDO की लगी क्लास
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के डुमरिया गांव में आज आए डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे तो खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव से सोशल ऑडिट की रिपोर्ट जिले पर न पहुंचने पर खंड विकास अधिकारी को फटकार लगायी।
सोशल ऑडिट की रिपोर्ट अभी तक जिले पर क्यों नहीं पहुंची तो वीडियो साहब ने बताया कि ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजेश भारती को प्रत्येक ग्राम पंचायत की रिपोर्ट सौंप दी गई है। इस पर उच्च अधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जाती है तो आपके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है। लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
डीडीओ सहित डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे डुमरिया गांव में महेंद्र यादव के घर संवेदना व्यक्त करने के लिए मंत्री के साथ पहुंचे थे, जिसमें खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव से गांव के विकास और सड़क मरम्मत ना होने पर की चर्चा के दौरान यह मामला उठा था।
इसी बीच सोशल ऑडिट की भी चर्चा करते हुए रिपोर्ट की मांग की गयी तो अफसर भड़क उठे। डीपीआरओ ने फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करो अन्यथा उचित कार्यवाही करने के लिए हम बाध्य होंगे।