नौगढ़ में आज संपूर्ण थाना समाधान दिवस पर फरियादियों का इंतजार करते रहे अफसर
 

 संपूर्ण थाना दिवस में शनिवार को नौगढ़ में तहसीलदार सुरेश चंद्र और पुलिस अधिकारी फरियादियों का इंतजार करते नजर आए, कई घंटे बाद भी एक भी फरियादी नहीं पहुंचा। 

 

नौगढ़ में आज संपूर्ण थाना समाधान दिवस

फरियादियों का इंतजार करते रहे अफसर
 

चंदौली जिले के थाना चकरघट्टा और नौगढ़ में शनिवार को संपूर्ण थाना दिवस का आयोजन किया गया।  तहसीलदार सुरेश चंद्र के अलावा थाना नौगढ़ प्रभारी राजेश सरोज, थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलख नारायण फरियादियों की समस्या सुनने के लिए मौजूद रहे। 


आपको बता दें कि तहसीलदार सुरेश चंद्र के अलावा राजस्व, पुलिस, वन, पंचायत विभाग के  अधिकारी सुबह दस बजे से थाना  में सुनवाई के लिए बैठ गए थे, लेकिन दोपहर दो बजे समयावधि की समाप्ति तक भी एक भी फरियादी थाना नहीं पहुंचा। जबकि पूरे समय तक पुलिस अधिकारी फरियादियों की राह देखते रहे। 


इस दौरान तहसीलदार के अलावा चौकी इंचार्ज मझगावां रमाकांत शर्मा, राजस्व विभाग के लेखपाल देवेंद्र कुमार, नथुनी सिंह तथा वन विभाग के वन दरोगा गुरदेव सिंह, वनरक्षक प्रसिद्ध प्रसाद व अन्य कर्मचारियों की टीम भी मौजूद थीं।