नौगढ़ के 4 गांवों में बारिश से कच्चे मकानों पर आ गई आफत,  10 कच्चे मकान गिरे, कोई हताहत नहीं
 

तहसील नौगढ़ क्षेत्र के सेमरा कुसही गांव में गनेश चौरसिया नामक व्यक्ति का कच्चा मकान ढह गया। इसी तरह नौगढ़ थाना क्षेत्र के पंचायत मरवटिया में लगातार हो रही बारिश से तड़के सुबह 5 बजे वंशलाल और शिव मंदिर का मकान भरभरा कर गिर गया।
 

SDM आलोक कुमार ने की पहल

सत्यापन के लिए हल्का लेखपालों को गांव में भेजा

तस्वीरों में देखिए गिरे मकानों की हालत

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  चार दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से चार ग्राम पंचायतों के कच्चे मकानों पर आफत आ गई है। मंगलवार को तड़के सुबह इलाके में हो रही लगातार बारिश के चलते दस कच्चे मकान गिर गये। इस दौरान घर वालों के सुबह खेतों में काम करने निकले होने के कारण कोई घायल नहीं हुआ।

आपको बता दें कि एसडीएम आलोक कुमार ने कच्चे मकान के गिरने की सूचना पर ‌हल्का लेखपालों को गांव में कैंप कर बारिश से हुए नुकसान के आंकलन की तत्काल रिपोर्ट तहसील में प्रेषित करने को कहा है। कच्चे मकानों के गिरने से उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान खराब हो गया।

 तहसील नौगढ़ क्षेत्र के सेमरा कुसही गांव में गनेश चौरसिया नामक व्यक्ति का कच्चा मकान ढह गया। इसी तरह नौगढ़ थाना क्षेत्र के पंचायत मरवटिया में लगातार हो रही बारिश से तड़के सुबह 5 बजे वंशलाल और शिव मंदिर का मकान भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने से मकान में रखा घर गृहस्थी का चावल गेंहू कपड़ा चारपाई सहित अन्य सामान खराब हो गया है।  गनीमत यही रही कि हादसे के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

 चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी मारकंडे कोल का कच्चा मकान धराशायी हो गया। इसी तरह नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी निवासी राम अवध, प्रदीप कुमार, राधिका, लक्ष्मण, जैनुल निशा, राम सिंगार ,रामफल, सलीम अनिल का कच्चा मकान गिर गया। इस घटना में  चावल गेहूं, बक्सा आदि अन्य गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया । पीड़ितों के द्वारा हादसे की जानकारी हल्का लेखपाल तथा राजस्व विभाग को दे दी गई है।