जीआईसी नौगढ़ में पुरातन छात्रों को एसडीएम डॉ अतुल ने किया सम्मानित

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं मिशन गौरव पुरातन छात्र प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। समारोह में पहुंचे पुरातन छात्रों को जहां प्रशस्ति पत्र और शिल्ड देकर सम्मानित किया गया वहीं इस मौके पर इंटर की परीक्षा में कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल करने वाली
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं मिशन गौरव पुरातन छात्र प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। समारोह में पहुंचे पुरातन छात्रों को जहां प्रशस्ति पत्र और शिल्ड देकर सम्मानित किया गया वहीं इस मौके पर इंटर की परीक्षा में कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल करने वाली रितिका तिवारी को भी कॉलेज की ओर से सम्मानित किया गया!

नौगढ़ में 1977 से संचालित राजकीय कॉलेज के कुछ पुरातन छात्र समारोह में हिस्सा लेने जीआइसी पहुंचे और एक दूसरे से मुलाकात कर अपनी यादों को साझा किया।

मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नौगढ़ डॉ अतुल गुप्ता ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि पुरातन छात्रों ने संसाधनों के अभाव में अपना जो मुकाम हासिल किया है इसके लिए बधाई के पात्र हैं। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को इनसे सीख और प्रेरणा लेनी चाहिए।

पुरातन छात्रों में रिंकू यादव, चंद्रिका यादव, मनोज यादव, गौरी शंकर , सुरेंद्र यादव आदि ने हिस्सा लिया। अलंकरण समारोह में पुरातन छात्रों को सम्मानित कर उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत के साथ ही अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य आलोक कुमार यादव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि के अलावा कालेज के अध्यापकों में जगदीश दिवेदी, गंगासागर , पवन गुप्ता, उमेश चंद्र, कृष्ण प्रताप, विजय पाठक, अवनीश श्रीवास्तव समेत अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।