नौगढ़ में देशी शराब के साथ एक अभियुक्त अरेस्ट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में पुलिस की लाख कवायद करने के बाद भी जिले में शराब की अवैध धंन्धा रुकने का नाम नही ले रहा है।
पुलिस आये दिन शराब की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कस रही है। मगर इसके बावजूद भी तस्कर किसी न किसी तरीके से अबैध ढंग से शराब बनाकर बेच रहे है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल के द्वारा दिये गए निर्देश पर हरियाबाद चौकी इंन्चार्ज चौथी यादव को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिसमे शुक्रवार को मुखबिर की सुचना पर हरियाबाँध चौकी इन्चार्ज अपने हमराहियो के साथ विशेषरपुर गाँव मे 28 शिशी अवैध देशी शराब के साथ एक शातिर शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सटीक सूचना पर हरियाबाँध चौकी प्रभारी चौथी यादव की अगुवाई में का0 बृजेश कुमार यादव,महेश तिवारी शुकरवार को सुबह सुचना पाकर मौके पर पहुँचकर जब उसकी तलासी ली गई तो उसके पास से 28 शिशी अबैध देशी शराब कि बरामद हुई।
शराब तस्कर रामलाल चमार पुत्र रमाशंकर ग्राम विशेषरपुर,पुलिस चौकी हरियाबाँध,नौगढ़ चन्दौली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को बरामद शराब सहित थाने ले आयी।
इस दौरान पुलिस ने बरामद शराब की जब्ती की कार्यवाही करने के उपरांत एवं गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।