अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकराने के बाद पलटी, दामाद की दर्दनाक मौत

वहीं पुलिस ने अहमद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। स्कार्पियो सिपाही नाम का व्यक्ति चला रहा था, जो हादसे के बाद गाड़ी से कूदकर फरार हो गया।
 

बेटी की विदाई कराने जा रहा था  दामाद के साथ परिवार

नौगढ़ चकिया मार्ग पर कोईलरवा हनुमान के पास रात की  घटना

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के चकिया-नौगढ़ मार्ग पर कोइलरवा हनुमान के पास तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो‌ देर शाम पेड़ से टकराने के बाद  अनियंत्रित होकर पलट गई।  हादसे में स्कॉर्पियो में सवार अहमद नामक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पांच अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद चालक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। घायलों को सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया गया है।


बताया जा रहा है कि शनिवार को चहनियां के बेल्लारी निवासी नवीन रसूल अपने बड़े दामाद अहमद (45) पुत्र सोहराब निवासी रसूलपुर व अन्य परिवार के सदस्यों के साथ स्कार्पियो से बेटी की विदाई कराने भैसौड़ा गांव जा रहे थे। गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे। चकिया नौगढ़ मार्ग पर जमसोती के आगे कोइलरवा हनुमान मंदिर के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गई। हादसे में नजराना बानो (16 साल), तमन्ना बानो (14 साल), मुस्तफा (21 साल), सलामू (16साल), अमन (14 साल) गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी नौगढ़ पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने तमन्ना बानो के कमर में गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

वहीं पुलिस ने अहमद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। स्कार्पियो सिपाही नाम का व्यक्ति चला रहा था, जो हादसे के बाद गाड़ी से कूदकर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि नबी रसूल अपनी बेटी का निकाह पिछले माह 20 मई को भैसौड़ा गांव में मुख्तार खान के बेटे रियाज से किया है। बेटी की विदाई कराने शनिवार को नवीन अपने बड़े  दामाद अहमद और परिवार के साथ स्कार्पियो में सवार होकर भैसौड़ा जा रहे थे। किसी को नहीं मालूम था कि विदाई कराने की खुशियां मातम में बदल जाएंगी।