नहर में अचानक पलट गयीं दो कारें, एक की मौत, 7 की हालत गंभीर..देखें तस्वीरें

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले नौगढ़ इलाके में पिकनिक मनाने जा रहे गाजीपुर जिले की 2 कारें नहर में पलटने से एक की मौत और 7 लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है । पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 के माध्यम से इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया तथा मृतकों के शव को कब्जे में
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले नौगढ़ इलाके में पिकनिक मनाने जा रहे गाजीपुर जिले की 2 कारें नहर में पलटने से एक की मौत और 7 लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है । पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 के माध्यम से इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया तथा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

बताते चलें कि नौगढ़ के चंद्रप्रभा में पिकनिक मनाने गाजीपुर के मनिहारी से कुछ लोग दो कारों में आ रहे थे। लोगों से भरी दोनों कारें अचानक नहर में पलट गयीं। एक के बाद एक कार पलट जाने से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि इनोवा गाड़ी में अखिलेश सिंह (उम्र 40 वर्ष) मोहाव सदर कोतवाली गाजीपुर, रामानंद (उम्र 42 वर्ष) मनिहारीपुर, आनंद शर्मा (उम्र 38 वर्ष) मनिहारीपुर, अभिनव सिंह मरदहपुर (मृतक) सदर कोतवाली गाजीपुर राजदरी जलप्रपात से नौगढ़ कस्बे से होते हुए ज्यों ही मजगाई गांव के पहले मोड़ के पास पुलिया के पास पहुंची कि अचानक गाड़ी असंतुलित होकर नहर में गिर पड़ी और पीछे से आ रही नेक्शन गाड़ी पीछे से वह भी उन्हीं के साथ नहर में जा पड़ी जिसमें एक व्यक्ति को गर्दन और सर में अधिक चोट लगने की वजह से गंभीर अवस्था में एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टर नागेंद्र पटेल ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और 4 लोगों का इलाज कर स्थिति गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।

 

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह की सूचना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी अमित सिंह, सीओ नक्सल नीरज सिंह, थाना प्रभारी राम उजागीर पहुंचे। पुलिस के द्वारा परिवारजनों को सूचित कर दिया गया। मृतक के परिवार वाले शव को देखने के लिए नौगढ़ थाने में जा पहुंचे।

पीछे की गाड़ी में कितने लोग सवार थे। यह साफ साफ मालूम नहीं हो पा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है और वही पुलिस मौके पर का सभी सामान व गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।