सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत, 4 घायलों में से 3 का चल रहा इलाज

राबर्ट्सगंज मार्ग पर रजवाहा पुल के समीप सोमवार की देर शाम सड़क के किनारे खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल सवारों के टकरा जाने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, जबकि उसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
 

राबर्ट्सगंज मार्ग पर रजवाहा पुल के समीप हादसा

लालबरत की घटनास्थल पर ही मौत

3 घायलों का चकिया में चल रहा है इलाज

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना इलाके के राबर्ट्सगंज मार्ग पर रजवाहा पुल के समीप सोमवार की देर शाम सड़क के किनारे खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल सवारों के टकरा जाने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, जबकि उसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।

 जानकारी के अनुसार चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के दो सगे भाई लालबरत (45 साल) और लक्षणदेव (42 साल) दोनों अलग अलग मोटरसाइकिलों पर अपने अपने बेटों के साथ सवार होकर सोनभद्र जिले के चुर्क में किसी काम से जा रहे थे।

 बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 8:00 बजे हुई इस घटना में यह सभी लोग सड़क के किनारे एक ट्रक से टकरा गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने लालबरत को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल लक्षणदेव, किशन और अरुण को प्राथमिक उपचार के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।