स्टैटिक टीम ने पकड़े एक लाख कैश, नौगढ़ धन कुंवारी मार्ग पर चेकिंग
​​​​​​​

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्टेटिक टीम ने नौगढ़ थाना क्षेत्र में नौगढ़ धनकुंवारी मार्ग पर चेकिंग के दौरान पिकअप बोलेरो से 1 लाख रुपए बरामद किए हैं
 

चंदौली जिले में चेकिंग अभियान जारी

लोकसभा चुनाव में कैश की आवाजाही पर नजर

1 लाख को जब्त कर कोषागार में जमा कराया

 

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्टेटिक टीम ने नौगढ़ थाना क्षेत्र में नौगढ़ धनकुंवारी मार्ग पर चेकिंग के दौरान पिकअप बोलेरो से 1 लाख रुपए बरामद किए हैं, जिसका हिसाब गाड़ी में बैठा व्यक्ति नहीं दे सका है।  
 चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस ने धनकुंवारी मार्ग पर स्टेटिक टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पिकअप बोलेरो की तलाशी ली गई, जिसमें बैठे असलम अली के पास से एक लाख रुपए बरामद किए गए हैं।  
 थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी मैं बैठा असलम अली 1 लाख लेकर जाने के मद्देनजर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका और ना ही पैसे को ले जाने का उचित कारण बता पाया। ऐसे में 1 लाख को जब्त कर लिया गया है।
नौगढ़ पुलिस का कहना है कि यह गाड़ी चकिया की ओर से आ रही थी, जिसमें 1 लाख कैश रखा हुआ था। पकड़ा गया व्यक्ति ने वाराणसी जिले के रहने आदमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है। उसकी पहचान असलम अली पुत्र अब्दुल समद के रूप में की गई है। हालांकि वह पैसे को ले जाने से संबंधित कोई साक्ष्य प्रमाण नहीं दे पाया है। ऐसे में पैसे को कोषागार में जमा कराया जा रहा है।