ऐसे दिया गया नौगढ़ ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
आज नौगढ़ ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायत सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मुख्य विषय ग्राम पंचायत के विभिन्न योजनाओं सहित जागरूकता, सहभागिता व पारदर्शिता विषयक आधारित प्रशिक्षण सदस्यों को दिया गया। इसमें मुख्य रूप से बताया गया कि जीपीडीपी का मतलब ग्राम पंचायत विकास प्लान के बारे में बताया गया ।
कहा गया कि जीपीडीपी में मनरेगा अंतर्गत जो भी कार्य योजनाएं बनती हैं, उनमें आप सभी लोग भागीदार हैं और इसकी बैठक करके कार्य योजना तैयार करके कार्य को शुरू करना चाहिए। जब कार्य शुरू हो जाता है तो उसका एक फोटो फाइल में लगाते हैं और कार्य करते समय का एक फोटो फाइल में लगाते हैं और कार्य होने के बाद का एक फोटो फाइल में लगाते हैं ।
इसी तरह से ग्राम पंचायत के अन्य कार्यों को करवाया जाता है। आप सभी लोग इसी तरह से अपना कर्तव्य निभाएं और सहयोग करें। इसमें ट्रेनर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दी गई जानकारी की सब ने सराहना की।
प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव, एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार गहरवार, तथा सभी ग्राम समाज सभा के सदस्यगण उपस्थित रहे।