यूनियन बैंक में हुआ फ्रॉड, बिना एटीएम के UPI से खाते से निकाल ली रकम 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में एक महिला के साथ डेढ़ लाख  रुपए की ऑनलाइन ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
 

नौगढ़ में महिला के साथ ठगी

डेढ़ लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की शिकायत

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत

बेटी की शादी के लिए रखा था पैसा

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में एक महिला के साथ डेढ़ लाख  रुपए की ऑनलाइन ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। साइबर सेल की शाखा और पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। 


आपको बता दें कि कस्बा नौगढ़ की किरण केसरी ने यूनियन बैंक की शाखा नौगढ़ में अपनी बेटी की शादी के लिए एक लाख पचपन हजार रुपए जमा किया था। खाते में जो मोबाइल नंबर  9005380539 लिंक था, वह साल भर पहले मोबाइल समेत खो गया था। अब यह नंबर कंपनी ने गोरखपुर निवासी विशाल सिंह को आवंटित कर दिया है।


बताया जा रहा है कि तथा कथित विशाल सिंह ने यूपीआई के  माध्यम से चार माह के दौरान मई से अगस्त के बीच में एक लाख पचपन हजार रुपए का आनलाइन शॉपिंग कर चुका है। सोमवार को किरण केसरी जब यूनियन बैंक की शाखा नौगढ़ में रुपये निकालने पहुंची तो कैशियर ने विड्रॉल फार्म लिया और चेक करने के बाद खाते में बैलेंस जीरो होना बताया। इतना सुनते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। 

 

 महिला भाग कर शाखा प्रबंधक के पास पहुंची तो उन्होंने गोरखपुर के किसी विशाल नाम के व्यक्ति द्वारा खाते से कई बार राशि निकाले जाने की बात बताई। पीड़ित महिला ने चंदौली में साइबर सेल तथा नौगढ़ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाईं है। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी हुयी है और इसमें जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।