औरवाटांड व चकरघट्टा पीएसी कैम्प हुआ सील , कोरोना के खतरे में सावधानी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है और इसकी चपेट में चौकी प्रभारी और पीएसी बल के जवान भी आ रहे हैं। पुलिस चौकी चंद्रप्रभा इंचार्ज के पॉजिटिव होने के बाद सीआरपी कैंप का भी एक जवान संक्रमित हुआ है। इसके अलावा पीएसी कैंप चकरघट्टा तथा औरवाटांड में एक -एक जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कैंप में हड़कंप मच गया है।
सीओ नक्सल नीरज सिंह के निर्देश पर एहतियातन पुलिस चौकी चंद्रप्रभा से जुड़े गांव के लोगों की शिकायत का निस्तारण थाना नौगढ़ से किया जा रहा है, जबकि पीएसी कैंप चकरघट्टा ,औरवाटांड कैंप को सील कर दिया गया है और जवानों को कैंप के अंदर ही क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की गई है। बाकी सभी जवानों का सैंपल करके जांच किया गया है।