साथी पर राइफल से फायर झोंकने वाला PAC का जवान गया जेल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अमदहां स्थित पीएसी शिविर के बैरक में गुरुवार को आपसी विवाद के बाद साथी पर फायरिंग करने वाले पीएसी जवान को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। आरोपित सिपाही दीपक चौहान का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश ने उसकी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अमदहां स्थित पीएसी शिविर के बैरक में गुरुवार को आपसी विवाद के बाद साथी पर फायरिंग करने वाले पीएसी जवान को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। आरोपित सिपाही दीपक चौहान का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश ने उसकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए जेल भेजने का आदेश दिया।

मुजफ्फरनगर जनपद के थाना खतोली के फहीमपुर गांव निवासी दीपक चौहान आठवीं वाहिनी पीएसी में तैनात है। कंपनी के साथ फिलहाल क्षेत्र के अमदहां पुलिस चौकी परिसर में लगे शिविर में ड्यूटी पर था। गुरुवार को साथी समीर चौधरी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच दीपक ने अपनी राइफल से साथी पर फायरिग झोंक दी। हालांकि साथी बाल-बाल बच गया।

गोली चलने की आवाज सुनकर बैरक में मौजूद अन्य जवान भी मौके पर पहुंच गए। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने गुरुवार को ही आरोपित जवान को हिरासत में ले लिया था। शुक्रवार को आरोपित के खिलाफ नौगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित को न्यायालय में पेश किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

मामले की जांच सीओ नौगढ़ को सौंपी गई है। घटना को लेकर क्षेत्रवासियों व पीएसी जवानों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। लोगों की मानें तो जनता को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस व पीएसी के जवानों का धैर्य और अनुशासन ही मामूली विवाद में डोल जा रहा है। विभाग को इसकी जांच कराकर कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही ऐसे जवानों की काउंसिलिग कराई जाए। ताकि उनके व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सके।