नौगढ़ में अनियंत्रित बाइक पलटने से पारस यादव का फटा सर
 

 

चंदौली जिले में नौगढ़ थाना क्षेत्र के चोरमरवा नाले के पास रविवार की रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में सड़क पर गिरने से पारस यादव का सर फट गया और काफी चोटें भी आयी है।  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नौगढ़ पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। इलाज के दौरान हालत खराब होने पर चिकित्सकों ने जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया।


चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मगरही निवासी पारस यादव  (35 ) मधुपुर से वापस घर लौट रहा था रास्ते में चोरमरवा नाले के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में सड़क पर गिरने से पारस यादव  का सर फट गया है।


नौगढ़ थाने की पुलिस ने गाड़ी पर बैठाकर पारस यादव को सीएचसी पहुंचाया, जहां देर रात हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।