पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को रिकवरी का नोटिस, तत्कालीन BDO पर भी कार्रवाई

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ने विकास खंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत गोलाबाद के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को रिकवरी का नोटिस पकड़ाया है । इसके साथ ही साथ तत्कालीन खंड विकास अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रिकवरी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ने विकास खंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत गोलाबाद के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को रिकवरी का नोटिस पकड़ाया है । इसके साथ ही साथ तत्कालीन खंड विकास अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रिकवरी की कार्यवाही से पंचायत सचिवों में हड़कंप मच गया है ।

विकास खंड नौगढ़ में आए दिन शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के मामले पकड़ में आ रहे हैं, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम भी बनाई है।

ग्राम पंचायत गोलाबाद में वर्ष 2011/12 की खुली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कमला यादव पुत्र शोभनाथ का नाम प्रस्तावित हुआ था । आरोप है कि पंचायत सचिव आशुतोष सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में गांव के ही कमला यादव पुत्र रामसुंदर का नाम अंकित करके आवंटित कर दिया था
अपात्र कमला यादव ने बैंक खाते से प्रथम किस्त 1लाख 30 हजार रुपए ,दूसरी किस्त ₹44000 तथा तीसरी किस्त ₹10000 भी खाते से निकाल लिया ।

जानकारी होने पर कमला यादव पुत्र शोभनाथ ने मामले की शिकायत कमिश्नर और जिलाधिकारी समेत जिले के अधिकारियों से किया तो जांच में मामला सही पाया गया ।

परियोजना निदेशक सुशील सिंह ने पंचायत सचिव आशुतोष सिंह को 1लाख 62 हजार तथा शेष भुगतान रोजगार सेवक से रिकवरी कराने हेतु नोटिस जारी किया है ।

जिलाधिकारी के निर्देश पर इस मामले में तत्कालीन खंड विकास अधिकारी को भी नोटिस जारी किया गया है। खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने बताया कि रिकवरी न जमा करने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा ।