नौगढ़ में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक, दिये गए ये निर्देश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर गुरूवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन भवनेश चिकारा की अध्यक्षता में हुयी, जिसमें लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करने व पूजा ईबादत घरो में ही करने की अपील करते हुए पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन भवनेश चिकारा ने बताया कि
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ में  पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर गुरूवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन भवनेश चिकारा की अध्यक्षता में हुयी, जिसमें लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करने व पूजा ईबादत घरो में ही करने की अपील करते हुए पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन भवनेश चिकारा ने बताया कि देश में भयानक व भयावह बीमारी कोरोना वायरस का प्रकोप है। जिससे अनेको देश वासी पीड़ित है।

जिसके रोकथाम के लिए सभी लोगों का नैतिक कर्तब्य बनता है कि भारत सरकार के दिशानिर्देशो का अक्षरसः अनुपालन करते हुए जन जीवन में साफ सफाई पर पुरजोर ध्यान रखें। बताया कि सभी धार्मिक अनुष्ठान व आयोजन समारोह तथा राजनीतिक जन सभाएं पूर्णतया प्रतिबंधित हैं वही शादी विवाह कार्यक्रम में भी भीड़ भाड़ होने से रोका गया है। ह्वाट्स अप पर वायरल हो रही अफवाह संबन्धी खबरो की हकीकत पड़ताल करके किसी के सम्मान व भावना को ठेस पहुंचने संबन्धी पोष्ट होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए। जिस पर आई पी सी की धारा के तहत तत्काल कार्यवाही की जाएगी।


प्रभारी निरीक्षक राम उजागिर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान साफ सफाई सामाजिक दूरी व खान पान में सावधानी जन जीवन में बरतना होगा। भारत सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी धार्मिक संस्थान मंदिर मस्जिद नहीं खुलेंगे। त्योहार को धर्मानुयायी अपने अपने घरों पर मनायें।

बाजारों को खुलने व बंद होने का समय जिला प्रशासन से निर्धारित किया गया है। जिसका पालन किया जाना चाहिए। कहीं भी भीड़ लगाने की एक दम मनाही है। दुकानदार भी अपने अपने दुकानो /प्रतिष्ठानो पर भीड़ लगने देने से बचें।
माष्क या गमछा का उपयोग नियमित किया जाना चाहिए। ऐसा न करने वालो के विरूद्ध जुर्माना व वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके पर उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी, चौकी इंचार्ज राधाकृष्ण यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी, देवेन्द्र साहनी, अब्दुल्ला, अरविंद तिवारी, प्रकाश नारायण, पारस नाथ खरवार, सियाराम सहित अनेको लोग मौजूद रहे।